Thursday, January 31, 2013

छत्तीसगढ़ के पत्रकार

मुक्त ज्ञानकोष विकिपीडिय
प्रिंट मीडियाः स्व.माधव राव सप्रे, स्व.वारेन बेनर्जी,स्व.किशोरी मोहन त्रिपाठी, गुरुदेव काश्यप चौबै, रमेश नैय्यर, बबन मिश्र, राज नारायण मिश्र, ललित सुरजन, गोविन्द लाल वोरा, कुमार साहू, रुचिर गर्ग, आलोक प्रकाश पुतुल, जी मंजूसाईनाथ, अनल शुक्ल, एच. एस. ठाकुर, गिरीश पंकज, सुनील कुमार, आसिफ इकबाल, सुभाष त्रिपाठी,स्व.अनुपम दास गुप्ता, सनत चतुर्वेदी, गोपाल वोरा, दिवाकर मुक्तिबोध,राजकुमार ग्वालानी, विवेक सक्सेना, संजय द्विवेदी, अशोक कुमार साहू , लखन लाल वर्मा, राजेन्द्र शुक्ला, कौशल किशोर मिश्रा, कौशल शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, प्राण चढ्ढा, किशन असावा, तुषार कांति बोस, क़रीम खान, महेश तिवारी, भानू मिश्रा, मुरली शर्मा, नरेन्द्र ताम्रकार, मधुर चितलांगिया ,शरद कोठारी, जिया-उल-हुसैनी, राजेश सिंह क्षत्री,
इसके अतिरिक्त तपेश जैन, गिरीश राज साहू, डी.श्याम कुमार, मधुर चितलांगिया ,सुजीत कुमार, गुरुदेव काश्यप, विष्णु सिन्हा, रुचिर गर्ग, आलोक प्रकाश पुतुल, जी मंजूसाईनाथ, रमेश नैय्यर, दिवाकर मुक्तिबोध, सुनील कुमार, बबन मिश्र,कौशल मिश्र, गोपाल वोरा, ललित सुरजन, गिरीश पंकज, संजय द्विवेदी, अजय सक्सेना,सतीश जायसवाल, अनल शुक्ल, शंकर पांडेय,एच. एस.ठाकुर, श्यामलाल चतुर्वेदी, बजरंग अग्रवाल, सुभाष त्रिपाठी, प्रमोद ब्रम्हभट्ट, राजेश गनोदवाले, कमल ठाकुर, कुमार साहू, रमेश नैय्यर,ललित सुरजन,बबन प्रसाद मिश्र, सुनील कुमार, गोविन्दलाल वोरा, राजनारायण मिश्र, बंसत कुमार तिवारी,ध्रुवनारायण, अनल शुक्ल, प्रभाकर चौबे,गोपाल वोरा,गिरजाशंकर,दिवाकर मुक्तिबोध,प्रमोद ब्रम्हभट्ट, गिरीश पंकज,नरेन्द्र पारख, रुचिर गर्ग, श्याम वेताल, निकष परमार, हिमांशु द्विवेदी, अनिल विभाकर, गुरुदेव कश्यप, प्रभाकर चौबे,डॉ. महेश परिमल, मनीष दवे, रुसेन कुमार्, सौरभ तिवारी, केवलकृष्ण,सुनील नामदेव,रविकांत,अशोक श्रीवास्तव, शंकर चंद्राकर, विजय मिश्रा, प्रशांत शर्मा, मंजूषा शर्मा, धनंजय वर्मा, नवाब फाजिल, रवि भोई, रामअवतार तिवारी, नरेंद्र पारख, कौशल शर्मा, आशा शुक्ला, राजेश शर्मा, त्रिराज साहू, मोहन राव, पी. श्रीनिवास राव, नारायण भोई, चंदन साहू, शशि परगनिहा, कृष्णा गोस्वामी, अजीत परमार, अनिल द्विवेदी, नंदकुमार कंसारी, हितेश मेहता, समीर दीवान, वीरेंद्र शर्मा, नवीन शर्मा, अरुण उपाध्याय, राजेश दुबे, शिव दुबे, राजेश जॉन पाल, शंकर चंद्राकर, मोहम्मद निजाम, विरेंद्र शुक्ला, कैलाश मिश्रा, संजय पाठक, गोविंद ठाकरे, गोविंद पटेल, तपन बसु, असगर खान, सुनील दास, शशांक खरे, योगेश्वर वैष्णव, अशोक त्रिवेदी, मार्कंडेय उपाध्याय, जितेंद्र शर्मा, देवेंद्र कर, रमेश अवस्थी, परमानंद वर्मा, सुकांत राजपूत, कमलेश गोगिया, बृजेश चौबे, केके शर्मा, चंद्रकांत शुक्ला, राजेश शर्मा, प्रवीण पाठक, टीकम वर्मा, राजकुमार सोनी, पुरेंद्र साहू, भोलाराम सिन्हा, ओमप्रकाश चंद्राकर, भारत योगी, संजीत कुमार, सुखनंदन बंजारे, सनत चतुर्वेदी, संजय श्रीवास्तव, सुरेंद्र शुक्ला, प्रदीप शर्मा, सरिता धुरंधर, संजय शुक्ला, राजेश गुप्ता, जगदीश वाढेर, संजीव वर्मा, संदीप पुराणिक, प्रकाश शर्मा, बाबूलाल शर्मा, विकास शर्मा, पराग मिश्रा, पारितोष चक्रवर्ती, नवीन जैन, आबिद अली, विनोद पटेल, राहुल जैन, कमलकांत वर्मा, शेख अब्दुल कादिर, राजेंद्र मोहंती, केएन किशोर, मुकेश सिंह, मनोज नायर, समीर शुक्ला, सुशील अग्रवाल, संदीप भट्टाचार्य, रतिकांत बैनर्जी, एमए जोसेफ, विवेक ठाकुर, रामप्रसाद दुबे, अशोक दीवान, मोहम्मद गौस, जियाउल हसन, रामकुमार परमार, अनिल पुसदकर, राजेश मिश्रा, अनिरुद्ध दुबे, शगुफ्ता शीरीन, कौशल स्वर्णबेर, कौशल तिवारी, चंद्रभूषण मिश्रा, अनिल झा, अनिल तिवारी, जिया कुरैशी, खेमराज देवांगन, गंगेश द्विवेदी, समरेंद्र शर्मा, अनुपम राजीव राजवैद्य, ताहिर हैदरी, दामू अम्बेडारे, ठाकुरराम साहू, यशवंत धोटे, शिवानंद शुक्ला, शिरीश मिश्रा, प्रकाशचंद्र होता, संजीव गुप्ता, डॉ. विपिन सिन्हा, एजाज केसर, गोपाल वोरा, प्रफुल्ल पारे, संजय दीक्षित, मोहसिन अली सुहैल, गिरीश मुक्तिबोध, संदीप ठाकुर, प्रवीण सिंह, ब्रम्हवीर सिंह, संजय शर्मा, रवि नामदेव, आकांक्षा मिश्रा, मोहन तिवारी, संजय शेखर, शैलेष पांडे, रितेश साहू, संतोष वर्मा, सुदीप त्रिपाठी, (निरंतर...)

वेब-पत्रकारिता

छत्तीसगढ़ मे वेब-पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले प्रमुख हस्ताक्षर हैं - जयप्रकाश मानस, जिन्होंने राज्य की पहली वेब-पत्रिका सृजनगाथा (www.srijangatha.com) निकाली है । इसके अब तक २४ अंक निकल चुके हैं । यह हिंदी वेब-पत्रकारिता के इतिहास में पहली पत्रिका है जिसके द्वारा जारी ब्रिटेन कविता अंक, ग़ज़ल अंक, त्रिलोचन अंक मील के पत्थर कहे जा सकते हैं । इधर छत्तीसगढ़ से पत्रकारिता के अंदरूनी हिस्से की पड़ताल करती हुई देश की एकमात्र पत्रिका (विदुर के बाद) मीडिया विमर्श लगातार प्रकाशित हो रही है जिसका प्रकारांतर से संपादन पत्रकार श्री संजय द्विवेदी कर रहे हैं । यह अंतरजाल पर भी उपलब्ध है जिसके संपादक हैं - जयप्रकाश मानस । इसे अंतरजाल पर www.mediavimarsh.com पर देखा जा सकता है । श्री मानस ने इसके अलावा कई वेब-पत्रिकाओं को अंतरजाल पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभायी है । ये हैं - www.lokashar.com , www.hindudsthansamachar.in www.indiannewsservise.com, www.cgnews.in आदि । अब तो दैनिक देशबंधु, छत्तीसगढ़, प्रखर समाचार आदि दैनिक भी अंतरजाल पर प्रिट के साथ उपलब्ध है । इसी बीच पत्रकार आलोक प्रकाश पुतुल ने हाल ही में www.raviwar.com नामक वेब पत्रिका की शुरुआत की है एंव मधुर चितलांगिया ने helloraipur.comशुरू की है । छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जैसे दूरस्थ अंचल से भी वेब पत्रकापरिता प्रारंभ हो गई है। जांजगीर चांपा जिले से राजेश सिंह क्षत्री के द्वारा वेब पत्रिका पंचायत की मुस्कान का प्रकाशन किया जा रहा है इसे www.panchayatkimuskan.com छत्तीसगढ़ की प्रमुख जानकारी के लिए www.hamarchhattisgarh.com जिसमे के सा eपपेर साथ साप्ताहिक अखबार देखा जा सकता है। वही छत्तीसगढ़ की भड़ास के रूप में www.cg4bhadas.com में छत्तीसगढ़ की प्रमुख जानकारी के साथ अपनी भड़ास निकलने के लिए नेट में उचित व्यवस्था है इसी तरह 52 % कुर्मी बाहुल्य लोगो के लिए www.kurmisamaj.com सामाजिक सरोकार की श्री वृद्धि में छोटा सा जतन रविन्द्र अहार द्वारा चलाया जा रहा है, इसी तरह हिंदी और अख़बार को जीवन समर्पित करने वालो की सूचि देखे तो शायद पहला नाम अशोक श्रीवास्तव जी का होगा जिन्होंने सम्पूर्ण जीवन सिर्फ अखबार और पत्रकारिता के लिए समर्पित कर दिया